Whatsapp Channels Kaise Banaye: Whatsapp ने भी अपना नया फीचर लोंच कर दिया है। जैसे आप यूट्यूब, टेलीग्राम पर चैनल बना पा रहे थे अब आप whatsapp पर भी चैनल बना पाएंगे। इस पोस्ट में हम जानेगे व्हाट्स एप्प पर चैनल कैसे बना पाएंगे।
Whatsapp Channels क्या है ?
जैसे आप whatsapp पर ग्रुप बना रहे थे लेकिन उसमे आप सिर्फ 1025 मेम्बर को ही अपने साथ जोड़ सकते थे। अब आप Whatsapp Channels बना कर बिना लिमिट अपने साथ मेम्बर जोड़ पाएंगे और जो भी अपडेट देनी है आसानी से दे पाएंगे। जैसे यूट्यूब, टेलीग्राम व् अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर बना पा रहे थे।
Whatsapp Channels Kaise banaye
whatsapp channels बनाने के लिए सबसे पहले तो आपके पास Whatsapp Business अकाउंट होना चाहिए। सिंपल व्हाट्स अप्प अकाउंट से आप सिर्फ चैनल को फोल्लो कर पायंगे लेकिन अपना चैनल नहीं बना पाएंगे। Whatsapp Business से आप अपना खुद का चैनल Create कर पाएंगे।
Whatsapp चैनल कैसे बनाएं
Whatsapp चैनल इस तरह बना सकते है :
- सबसे पहले Business Whats App Download करें ।
- अब आप स्टेटस वाले सेक्शन में Updates का आप्शन देखने को मिलेगा।
- अब आपको Channels के सामने + देखने को मिलगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपको आपको 2 आप्शन देखने को मिलंगे।
- पहला Create Channel का और दूसरा Find Channels का।
- अब आप Create Channel पर क्लिक करेंगे और अपने का नाम रखेंगे।
0 Comments