हमारे बारे में
फ्रेंड्स मेरा नाम मोनू यादव है | यह ब्लॉग ताजा समाचारो और लाइफ स्टाइल को लेकर एक शुरुवात है | ताकि आप लोगो को डेली की अपडेट, जानकारी, ताजा समाचारों के साथ में मानसिक खुराक के रूप में मिलती रहे | वहीं आप लोग सही लाइफ स्टाइल को अपनाते हुए शारीरिक रूप से भी सुन्दर और स्वस्थ बने रहें। इस ब्लॉग की शुरुवात एक योजना बनाकर की गयी है, जिससे इस ब्लॉग में संकलित की गयी जानकारी, अपडेट आपके लिए तथ्यपरक एव उपयोगी हो | इसके अलावा इस ब्लॉग में हमने किसी भी चीज को स्थान नही दिया है | यह ब्लॉग आपको सामाजिक, राजनितिक, अपराध, व्यापार, संस्कृति, सभी प्रकार के नए एव ताजा समाचार प्रदान करेगा | इसके अलावा हम जीवन के उन पहलुओं को भी हम छूने की कोशिश करेंगे जो कहीं न कहीं दब कर रह जाते हैं | यानि खबर के पीछे की खबर भी हम आपके सामने इस ब्लॉग के माध्यम से प्रस्तुत करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि सही सच्चाई आपके सामने आ सके।
ब्लॉग की शुरूआत
इस ब्लॉग की शुरुवात मैंने अपनी मोबाइल शॉप पर रहते हुए की है | जब मै एक दिन अपनी दूकान पर खली बैठा था तो मैंने सोचा कि क्यों न एक ब्लॉग की शुरुवात करना चाहिए, अब हमारे मन में एक प्रश्न आया की ब्लॉग किस विषय पर रखा जाये जिससे लोगो को सच्ची एव सही जानकारी प्रदान कि सके, जिससे ब्लॉग पाठको को ब्लॉग पढने के बाद पूरी संतुस्टी मिल सके की यहाँ पर दी गयी जानकारी पूर्ण रूप से पर्याप्त, उपयोगी एव सही है | इस पर रिसर्च करते हुए मैने इस ब्लॉग की शुरूआत की। शुरुवात में मैंने जो भी अपने 20 वर्ष की अल्पायु में सीखा वह सब इस ब्लॉग में डाल दिया | लोगों ने इसे पसंद किया तो मुझे हौंसला मिला और मैं आगे बढ़ता गया। अब हमारी कोशिश रहेगी की हम इस ब्लॉग को वेबसाइट में तब्दील कर पाए |
हमारे बारे में
दोस्तों जैसा की मैंने बताया की मेरा नाम मोनू यादव है | मै उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कैसरगंज ब्लॉक में स्थित कोडरी चन्दन गाँव का रहने वाला हूँ | मै अभी स्नातक का छात्र हु, मैंने 4 साल पहले सन २०१६ में एक मोबाइल की शॉप खोली थी जिस पर रहता हु |
आगामी योजनाएं
दोस्तों इस ब्लॉग को लेकर जो हमारी आगामी योजनाएं हैं वह यह है कि इसे और जनोपयोगी बनाना | जिससे पाठकों को इस ब्लॉग पर ताजा समाचार, डेली अपडेट और तथ्यपरक जानकारी मिल सके। इसके अलावा आईटी सेक्टर, नए प्रोडक्ट्स की जानकारी देना भी हमारा उद्देश्य रहेगा।
मै इस ब्लॉग के द्वारा सदबुद्धि पाठकों को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि जीवन में जो भी कार्य किया जाए वह पूरी लगन से किया जाना चाहिए। अगर आप किसी कार्य को पूरी शिद्दत से करेंगे तो फल अपने आप पीछे पीछे आएगा। इसलिए गीता के इस ज्ञान में विश्वास रखें और कर्म करें फल की चिंता नहीं करें। क्योंकि फल कर्म पर आधारित होता है। जीओ और जीने दो की अवधारणा पर चलें।
0 Comments